गिलोय का जूस रोज पीने से क्या होता है,गिलोय का जूस पीने के नुकसान , गिलोय का इस्तेमाल कई बीमारियों के उपचार में किया जाता है। गिलोय इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है। गिलोय का सेवन सबसे ज्यादा लोग डेंगू होने पर करते हैं। गिलोय डेंगू के लक्षणों को दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है। बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि गिलोय जितना फायदेमंद है, उतने ही इसके कुछ नुकसान (Giloy Side effects) भी होते हैं।
Giloy is used in the treatment of many diseases. Giloy boosts the immune system. Most people consume Giloy when they have dengue. Giloy is very beneficial in relieving the symptoms of dengue. Very few people would know that as beneficial as Giloy is, equally it has some disadvantages (Giloy Side Effects).
#giloy #covid #fever